तुझे देख कर ए हसीन
तुझे देख कर ए हसीन
तुझे देख कर ए हसीन ,
दिल मेरा ये गाने लगा,चह्चाहने लगा
खेतो में खडी फसलों की तरह लहराने लगा,गुनगुनाने लगा
तुझे देख कर ए हसीन
तेरे होठों पे खिलती हंसी देख कर
मन मेरा आज मुस्कुराने लगा
तेरे चहरे की चादंनी देख कर
चादँ भी आज शरमाने लगा
तुझे देख कर ए हसीन
तेरी खुशबु से महकी हवा ए हसीन
में उस मै खोने लगा,मदहोश होने लगा
तेरे नशे का आलम इस कदर ए हसीन
बन्द आखों मै दिदार होने लगा
तुझे देख कर ए हसीन
तुझेसे ए हसीन
दिन ये ढ्लने लगा, श्याम होने लगी
तेरी यादों मै डुबा इस कदर ए हसीन
रात खोने लगी , सुबह होने लगी
तुझे देख कर ए हसीन