अदाए तेरी
ये तेरा मुस्कुरना , तेरा शर्माना
तेरा शर्माके ,यु आंखे झूकाना
मरता है इस कदर तेरी इन अदांओ पे
तेरा ये दीवाना , परवाना , चन्चल मस्ताना
फुलो की तरह ये तेरा हसना ह्साना
मासुम बच्चे की तरह ये तेरा ईतराना
ये मेरा तड्पना , ये तेरा तड्पाना
मरता है इस कदर तेरी इन अदांओ पे
तेरा ये दीवाना , परवाना , चन्चल मस्ताना
ये तेरा छिपना , खुद को मुझ से छिपाना
तेरा यू छिप छिप कर आंखे मिलाना
यू आंखे मिला कर पलके झपकाना
मरता है इस कदर तेरी इन अदांओ पे
तेरा ये दीवाना , परवाना , चन्चल मस्ताना
ये मेरा चहाना , चाह्कर तुझ को मनाना
ये मेरा लिख्नना और लिख कर तुझ को सुनाना
ए हसीन , अब तू ही बता
अदाए ये मेरी क्या तुझ को भी कर ती है दिवाना
-- सुनील हन्सु